Bike Theft Gang Arrested : पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया। साथ ही उनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह गिरफ्तार Bike चोर से मिली जानकारी पर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर प्रखंड के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के जसीम शेख के घर में चोरी की बाइक छिपायी गयी है।
जिसके पास सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। वहीं, जसीम के बयान पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) से दो और सोनारपाड़ा गांव से एक बाइक बरामद की गयी।