Mainiyaan Scheme is Free: राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री मंई सम्मान योजना (Chief Minister Main Samman Yojana) हमेशा चलती रहने वाली योजना है।
राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा BDO व CO कार्यालय में योजना का फॉर्म निशुल्क उपलब्ध होगा, फॉर्म भर कर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रज्ञा केंद्रों व BDO कार्यालय व शहरी क्षेत्रों में प्रज्ञा केंद्रों व सीओ कार्यालय में जमा कराया जा सकेगा। 21 से 50 वां तक की सभी महिलाएं, योजना का लाभ ले सकती हैं।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने योजना के संबंध में फैलने वाली प्रातियों को दूर करने के लिए प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके जवाब (FAQ) भोज कर सभी DC को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दियख है। कहा है कि क्षेत्र में प्रचलित स्थानीय भाषाओं में प्रचार कराया जाये।
एफएक्यू में बताया गया है कि आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदकों को मुख्यमंत्री की ओर से SMS दिया जायेगा, आवेदन की स्वीकृति के चाद भी मुख्यमंत्री के नाम से लाभुक के मोचाइल नंबर पर जानकारी भेजने के बाद स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा। स्वीकृति माह से ही एक हजार रुपये की सम्मान राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजी जायेगी। इसकों सूचना भी मुख्यमंत्री के नाम से संदेश प्रेषित कर लाभुक को दी जायेगी।
मुख्यमंत्री मंड्या सम्मान योजना (Chief Minister Mandya Samman Yojana) पूरी तरह से निशुल्क है। योजना का फॉर्म लेने व जमा करने पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा, कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के नाम पर राशि की मांग करता है। तो टोल फ्री नंबर 18008900215 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
50 वर्ष पूरी करने वाली महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया आयेगा, उसके बाद उनको मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना योजना के तहत सहायता प्रदान की जायेगी।