Maaiyan Samman Yojna : 28 नवंबर को Hemant Soren ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता के रूप में फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
ऐसा लोगों का मानना है और यह बात सही भी लग रही है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना (Maaiyan Samman Yojna) की महत्वपूर्ण भूमिका रही और इसी योजना के कारण महिलाओं का वोट इंडिया गठबंधन को मिला। फलस्वरूप हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आए।
18 से 55 साल की महिलाओं ने जमकर दिया वोट
बता दें कि हेमंत सरकार पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि दिसंबर (December) से इस योजना की राशि प्रतिमाह एक हजार रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी।
इस संबंध में राज्य मंत्रिपरिषद में निर्णय किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री मंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों के दायरे में 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाएं हैं। दिसंबर में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त महिलाओं के खाते में जाएगी।
नहीं काम आई भाजपा की गोगो दीदी योजना
याद कीजिए, इसके जवाब में भाजपा ने गोगो दीदी योजना (Go Go Didi Yojna) के तहत हर माह 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन इसे स्वीकार्यता नहीं मिली।
एक मायने में मंइयां सम्मान योजना ने सत्तारूढ़ महागठबंधन को बंपर जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।