Mainiyan Samman Yojana program on 30th August in Ranchi : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार 30 अगस्त को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman Yojana) के प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आज रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। DC ने कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
इस दौरान DC ने अधिकारियों को बारिश को ध्यान में रखकर तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि कार्यक्रम के दौरान बारिश के कारण किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न्न न हो।