Garhwa Molestation of Girl : गढ़वा (Garhwa) जिले के मकरी पंचायत (Makri Panchayat) में युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा गया।
आरोपियों जिलांतर्गत केतार थाना के चेचरिया निवासी में चंदन यादव, सोनु कुमार और यशवंत यादव शामिल हैं।
मामले में पीड़िता ने थाना में आवेदन सौंपकर कहा था कि शनिवार की दोपहर वह अपनी बहन के साथ सिलाई सीखकर पैदल घर जा रही थी। उसी दौरान तीनों युवकों ने घर छोड़ने की बात कहते हुए गंदी हरकतें करने लगे।
जब इसका विरोध किया गया तो युवकों ने जानलेवा हमला का प्रयास किया। मामले में Police ने उनकी बोलेरो को जब्त कर सभी को थाने ले गई। जांचोपरांत रविवार को सभी जेल भेज दिया गया।