Mamata Banerjee called Jharkhand CM Hemant Soren: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार को झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से तेनुघाट बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल में आई ‘बाढ़ की स्थिति’ पर फोन पर बात की।
CM ममता बनर्जी ने X पर पोस्ट किया, “अभी मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren से बात की और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। मैंने उनके साथ तेनुघाट बांध से अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के मसले पर चर्चा की, जिससे बंगाल में बाढ़ आ गई है।”
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सीएम सोरेन को बताया कि झारखंड का पानी बंगाल में बाढ़ ला रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह स्थिति मानव जनित है। उन्होंने CM सोरेन से इस मामले पर गौर करने की अपील की है।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं इस बीच स्थिति पर नजर रख रही हूं और दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के सभी संबंधित जिलाधिकारियों से बात की है। मैंने जिलाधिकारियों से विशेष रूप से सतर्क रहने और अगले तीन-चार दिन में आपदा की स्थिति का उचित ध्यान रखने को कहा है। मैंने उनसे सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।”
बता दें कि शनिवार को CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मुख्य सलाहकार अलपन बनर्जी ने राज्य के विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसी मौजूदा स्थिति के लिए दामोदर घाटी निगम (DVC) को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया था कि DVC ने राज्य सरकार से पहले बात किए बिना एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया।
हालांकि, नाम न बताने की शर्त पर DVC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य सरकार से विचार-विमर्श किए बिना पानी छोड़ने के आरोप का खंडन किया। साथ ही कहा था कि नदी नियामक समिति में (जो बांधों से पानी छोड़ने पर फैसला लेती है) केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के प्रतिनिधि होते हैं।
DVC अधिकारी ने कहा था कि समिति वर्षा के पूर्वानुमान के आधार पर निर्णय लेती है, तथा बांधों की जल धारण क्षमता और वहां किस हद तक जल आरक्षित किया जा सकता है, जैसे विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के बाद पानी छोड़ा जाता है।