रामगढ़: रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 29 कोठार में सोमवार को भक्ति पूर्ण माहौल में मंडा पूजा का आयोजन हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह पूजा बेहद सादगी के साथ मनाई गई।
कोरोना काल के कारण मां पार्वती का पट इस वर्ष ग्राम में लोगों के घरों तक नहीं घुमाया गया।
श्रद्धालु ग्रामीण महादेव मंडप पहुंच भगवान शिव व माता पार्वती की पूजन विधि पूर्वक किए। दहदते अंगारो पर चलकर शिवभक्तों ने भगवान के प्रति आस्था का परिचय दिया।
मंडा पूजा में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेश महतो ने कहा कि इस वर्ष मंडा पूजा सादगी के साथ कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन करते हुए संपन्न हुआ।
मंडा पूजा लोगों की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है। वहीं इस वर्ष बगैर मेले और छऊ नृत्य के मंडा पूजा किया गया।
मण्डा पूजा में मुख्य पुजारी सचिन पण्डित,चटीया सन्त मुण्डा, पवन बेदिया, पूर्व मुखिया दिनेश मुण्डा, प्रकाश रंजन आदि लोग थे।