रांची में अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

रांची के मांडर थाना (Mandar Police station) पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Digital Desk
2 Min Read

Five Criminals of Interstate Gang Arrested in Ranchi: रांची के मांडर थाना (Mandar Police station) पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में ओडिसा निवासी अउला आलोक राव, करण प्रधान, काली कबाड़ी, अउला धर्म राव और अउला तारो शामिल है। इनके पास से दो पल्सर बाइक, लूट का अपाची Bike, लूट का पासबुक, 12 हजार 800 रुपये नकद, डिक्की तोड़ने वाला मास्टर की, चार मोबाईल और घटना के वक्त पहना हुआ हेलमेट बरामद किया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 अगस्त को मांडर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टांगरबसली ब्रांच के पास छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी DSP और मांडर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सभी बैंकों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी निगरानी रख रहे थे। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव के समीप Bank के आस पास कुछ अज्ञात व्यक्ति तीन बाइक पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है।

सूचना के बाद थाना प्रभारी मांडर राहुल दल बल के साथ टांगरबसली गांव स्थित बैंक के समीप पहुंचे । वैसे ही रेकी कर रहे अअपराधी पुलिस को देखते ही बाइक से बेड़ो की ओर भागने लगे। थाना प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे पांच अपराधी को तीन बाइक के साथ पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पकड़ाये अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर ये लोग बताये कि ये सभी मिलकर विगत सात माह से रांची जिला के माण्डर, डोरंडा, नामकुम, चान्हो, नगड़ी, बेड़ो, बुंडू , रातु और खलारी थाना क्षेत्रों मे अवस्थित बैंकों के पास रेकी करते थे और पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति का पीछा कर पैसा छिन कर भाग जाते हैं।

Share This Article