Khunti MP Kalicharan Munda met Kharge.: मंगलवार को खूंटी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda), सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और खूंटी लोकसभा के पर्यवेक्षक डॉ अजय शाहदेव ने नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से शिष्टाचार भेंट की।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खूंटी लोकसभा से चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर कालीचरण मुंडा को बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खूंटी लोकसभा में Sonia Gandhi और राहुल गांधी के एवं कांग्रेस के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए सोनिया गांधी एवं Rahul Gandhi के हाथ को मजबूत करने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायक भूषण बाड़ा को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया।