15 से 26 दिसंबर के बीच रांची से चलने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, जानिए…

News Update
2 Min Read

Many Trains will Remain Canceled: कांटा टोली फ्लाईओवर के बाद अब रांची में जल्द ही सिरम टोली फ्लाईओवर (Siram Toli Flyover) का निर्माण पूरा होने वाला है। इस फ्लाईओवर को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वहीं एजेंसी ने इसके निर्माण को लेकर एक बार फिर से रेलवे से ब्लॉक करने की इजाजत मांगी है। जिसे रेलवे ने अप्रूव कर दिया है। इस कारण रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 15 से 26 दिसंबर के बीच रद्द (Trains Canceled) रहेगी।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

० 15, 21 और 22 दिसंबर को वाराणसी-रांची एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (18612) रद्द रहेगी.
० 16, 20 और 21 दिसंबर को रांची-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (18611) रद्द रहेगी
० 23 दिसंबर को वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (18312 ) रद्द रहेगी
० 22 दिसंबर को विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस (18311) रद्द रहेगी
० 16 से 26 दिसंबर तक हटिया-सांकी-हटिया मेमू (08617/08618), हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस (18036/18035) और हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) रद्द रहेगी
०16 और 18 से 22 दिसंबर तक रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (08696/08695) रद्द रहेगी
० 16 से 26 दिसंबर तक हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) और हटिया-सांकी-हटिया मेमू (08196/08195) रद्द रहेगी
० 16 व 22 दिसंबर तक रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) रद्द रहेगी
० 16 और 19 से 22 दिसंबर तक हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (08196/08195) रद्द रहेगी

Share This Article