Army Jawan Sexually Assaulted a Girl: मांडर पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में आर्मी जवान के खिलाफ FIR दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आर्मी जवान शादीशुदा है और लोहरदगा (Lohardaga) के रामपुर का रहने वाला है।
जवान का नाम सिकंदर उरांव है, सिकंदर के ऊपर पिछले छह वर्ष से शादी के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप एक लड़की ने लगाया है।
युवती मांडर की रहने वाली है और आरोपी लोहरदगा का रहने वाला है। वह अभी अपनी ड्यूटी पर है, वहीं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है।
इस मामले में युवती द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार 2018 में उसकी जान पहचान सिकंदर सेहुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और आरोपी शादी के नाम पर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने लगा।
युवती ने आवेदन में ये भी बताया है कि युवक ने शादी का वादा किया था कुछ समय बीत जानेके बाद वह जब भी सिकंदर से शादी की बात कहती थी सिकंदर टाल देता था।
बाद में पीड़िता को पता चला कि सिकंदर पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बाद पीड़िता ने जवान सिकंदर के खिलाफ पुलिस से थाने में शिकायत कर मामला दर्ज कराया।