दुमका में ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police station) क्षेत्र के गुजीसिमल गांव के पास ट्रेन की चपेट में आकर 20 वर्षीय रशीदा खातून की मौत हो गई है। घटना बीते शाम की है।

Digital Desk
1 Min Read

Married woman dies after Being hit by Train in Dumka : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police station) क्षेत्र के गुजीसिमल गांव के पास ट्रेन की चपेट में आकर 20 वर्षीय रशीदा खातून की मौत हो गई है। घटना बीते शाम की है।

रशीदा का ससुराल शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada police station) क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में है। तीन दिन पूर्व रशीदा अपने पति सफाउल अंसारी के साथ अपने मायके मुफस्सिल थाना के मुर्गाबनी गांव गई थी। एक दिन बाद उसका पति वापस अपने घर करमाटांड़ लौट आया।

रशीदा कल सोमवार को दोपहर के 1:00 बजे घर से बिन बताए निकली और गुजीसिमल गांव के पास Kaviguru Express के चपेट में आ गई, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता नासिर अंसारी के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने डेडबॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article