साहिबगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जहर देकर हत्या करने का आरोप

साहिबगंज जिले के बोरियो थाना (Borio Police station) क्षेत्र के बोरियो बाजार निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Married Woman died Under Suspicious Circumstances: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना (Borio Police station) क्षेत्र के बोरियो बाजार निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बोरियो बाजार के पत्थर व्यवसायी रोहित साह की 25 वर्षीय पत्नी वर्षा रानी ने सोमवार की देर शाम फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ससुरालवालों के अनुसार, जब मृतका के पति रोहित साह को घटना की जानकारी हुई तो उसने आनन फानन में वर्षा को बोरियो सामुदायिक केंद्र (V) पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर पहुंची बोरियो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Sahibganj Sadar Hospital भेज दिया। मामले में वर्षा के पिता राजीव मंडल ने वर्षा के पति रोहित साह, ससुर सत्यनाथ साह, सास चंचला देवी, ननद लवली कुमारी व देवर मौसम साह पर षडयंत्र के तहत बेटी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Share This Article