विवाहिता को शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, प्राथमिकी दर्ज

जगन्नाथपुर इलाके के टंगरा टोली की रहने वाली विवाहिता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Abuse) करने का मामला सामने आया है।

Digital Desk
1 Min Read

Married woman had Physical relations on the Pretext of Marriage : जगन्नाथपुर इलाके के टंगरा टोली की रहने वाली विवाहिता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Abuse) करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में विवाहिता ने भोला लोहरा के खिलाफ धुर्वा थाने में 19 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

विवाहिता का आरोप है कि आरोपी 2022 से उनके घर आना-जाना किया करता था। इसी दौरान उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया।

इस बीच जब वह गर्भवती (Pregnant) हो गयी तो उसने गर्भपात भी करा दिया। दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसी दौरान 30 जुलाई को आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। खोजबीन के बाद जब आरोपी का उसे पता नहीं चला, तब वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

Share This Article