Fire in Electric Scooter Showroom in Bokaro : बोकारो (Bokaro) जिले के सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर JB 14 के निचले तल्ले में सोमवार की शाम इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम (Electric Scooter Showroom) न्यू झारखंड मोटर (New Jharkhand Motor) में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयानक थी कि शोरूम में रखे करीब 18 से 20 स्कूटी (Scooty) जलकर खाक हो गई।
15 से 20 लाख का नुकसान
इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम के मालिक ने घटना के संबंध में बताया कि शोरूम में रखे 18 से 20 स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया जिसके कारण हमें इसे बचाने का मौका ही नहीं मिला।
इस घटना में लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हॉस्टल के छात्रों ने दूसरे बिल्डिंग में कूद कर बचाई जान
वहीं स्कूटी शोरूम के ऊपर हॉस्टल (Hostel) में फंसे छात्रों ने छत से दूसरे बिल्डिंग में कूद कर अपनी जान बचाई।
हालांकि, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू कर लिया है।
आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में बैटरी हिट (Battery Heat) होकर फटने बताया जा रहा है। बैटरी हिट होकर फटने से इतनी जल्दी पूरे शोरूम में आग लगा कि किसी सामान को बचाने का मौका नहीं मिला।