Matric Level Combined Competitive Examination: झारखंड में मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता (Matric Level Combined Competition) परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को रांची जिले के परीक्षा केंद्रों पर होगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र Download करने की सूचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द देगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए 40 प्रतिशत या इससे अधिक निशक्तता वाले अभ्यर्थियों को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी या सिविल सर्जन द्वारा लिखने में शारीरिक अक्षमता का प्रमाण पत्र देने पर आयोग स्क्राइब की सुविधा देगा।
श्रुतलेखक या स्क्राइब की सुविधा के लिए संबंधित अभ्यर्थी को 18 जुलाई तक JSSC में आवेदन देना होगा। बाद में आए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग परीक्षा के बाद अल्पसूचना के आधार पर सभी प्रमाण पत्रों की जांच करा सकता है।