हरियाणा के मौलाना ने रांची के दंपती से ठग लिये 3.40 लाख रुपये, घर से सोना निकालने…

Central Desk
3 Min Read

Maulana cheated Rs 3.40 lakh from Ranchi Couple: रांची के रातू थाना क्षेत्र के केशवनगर (Keshavnagar) निवासी ठेलावाले अशोक साहू और उनकी पत्नी ललिता देवी से एक मौलाना अयूब हरियाणा निवासी ने 3.40 लाख रुपये की ठगी कर ली।

बताया जाता है कि मौलाना घर से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना निकालने के नाम पर रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अशोक साहू के अनुसार मौलाना अयूब अभी मांडर के किसी गांव में अपने साला के साथ रहता है। उसके पास तीन आधार कार्ड है, किसी में उसका पता हरियाणा, किसी में दिल्ली और तीसरे में शायद झारखंड या बंगाल है। इस मामले की रातू पुलिस जांच कर रही है।

ठगी में मौलाना का साथ उसका साला सहमत अंसारी और ठगी का शिकार अशोक साहू के चचेरे ससुर विजय साहू ने भी दिया। शनिवार को सोना निकालने का दिन था, परंतु मौलाना केशवनगर (Keshavnagar) आया और सोना निकालने से इनकार कर दिया।

इसके बाद अशोक साहू की पत्नी ललिता देवी ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान एक युवक वहां पहुंचा उसने कहा कि रुको मैं आदमी लेकर आ रहा हूं तो उसकी भी स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की जानकारी रातू थाना को दी गई।

समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं हुई थी। पीड़ित अशोक साहू ने बताया कि 10 माह पहले अगस्त में मेरी मुलाकात मौलाना अयूब से हुई, उसके साथ मेरा चचेरा ससुर भी साथ था। दोनों ने जादू-टोना का भय दिखाकर 3.40 लाख रुपये ले लिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौलाना ने कहा डेढ़ करोड़ रुपये का सोना तुम्हारे घर से निकाल कर देंगे। इसके बाद घर में आठ फीट गड्ढा करवा कर उसमें एक घड़ा डाला, जिसे कभी नहीं निकालने की बात कही। उसने कहा कि घड़ा हम ही निकालेंगे।

शनिवार को सोना निकालने के लिए आया फिर उसने कहा कि आज सोना नहीं निकलेगा अभी 15 दिन और लगेगा। उसकी बातों से ठगी का शिकार परिवार गुस्से में आ गया और मौलाना अयूब, सहमत अंसारी और विजय साहू की पिटाई कर दी।

Share This Article