मईयां सम्मान योजना : लाखों महिलाएं अब भी योजना के लाभ से वंचित, जानिए कैसे करें आवेदन

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत छठी और सातवीं किस्त की राशि 15 मार्च से पहले लाभुक महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी।

मंत्री चमरा लिंडा के इस घोषणा के बाद महिलाएं पैसे मिलने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, अब भी राज्यभर में लाखों महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

आवश्यक पात्रता मानदंड

झारखंड का निवासी होना आवश्यक

आयु 18-50 वर्ष के बीच हो

राशन कार्ड में नाम दर्ज हो

- Advertisement -
sikkim-ad

इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हों

सरकारी कर्मचारी न हों

EPF के सदस्य न हों

किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो

आवेदन प्रक्रिया

पात्र महिलाएं अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग या सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक खाता विवरण
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो

योजना की किस्त राशि

शुरुआत में इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते थे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राशि बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने का वादा किया था। हालांकि, चुनाव जीतने के बाद अब तक महिलाओं को केवल एक बार ही 2500 रुपये की किस्त मिली है।

मंत्री चमरा लिंडा के मुताबिक, छठी और सातवीं किस्त की राशि यानी कुल 5000 रुपये 15 मार्च से पहले लाभुक महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी।

Share This Article