डिज्लीलैंड मेले में ब्रेक डांस झूला से गिरी युवती, अस्पताल में…

मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान में लगे डिज्लीलैंड मेला (Disneyland fair) में ब्रेक डांस झूला से गिरकर एक युवती गंभीर हो गयी। उसके सिर एवं गर्दन के हिस्से में गंभीर चोट आयी है।

Digital Desk
2 Min Read

Girl falls from Break Dance swing in Disneyland fair: मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान में लगे डिज्लीलैंड मेला (Disneyland fair) में ब्रेक डांस झूला से गिरकर एक युवती गंभीर हो गयी। उसके सिर एवं गर्दन के हिस्से में गंभीर चोट आयी है।

उसे इलाज के लिए MRMCH में भर्ती कराया गया है। उसका City Scan एवं X-RAY कराया गया। इलाज कराने में मेला प्रबंधन सक्रियता दिखा रहा है।

युवती की पहचान पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको की 17 वर्षीया नूरी परवीण के रूप में हुई है। गुरूवार दोपहर नूरी अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ शिवाजी मैदान में लगे डिज्लीलैंड मेला देखने के लिए आयी थी। सारे लोग मेले में घूम रहे थे।

इसी क्रम में ब्रेड डांस झूले पर झूलने के लिए नूरी समेत परिवार के अन्य सदस्य सवार हुए थे। नूरी के साथ उसका भाई बैठा हुआ था। अचानक बैठे हिस्से के बाक्स की कड़ी खुल गयी और नूरी गिर पड़ी। सबसे हैरानी की बत यह रही कि हादसे के बाद भी Bread Dance झूले को नहीं रोका गया। राउंड पूरा करने के बाद ही उसे रोका गया। नूरी को गंभीर स्थिति टेम्पो से लेकर परिजन MRMCH में पहुंचे एवं भर्ती कराया।

डाक्टरों ने उसके सिर एवं गर्दन के हिस्से में चोट की शिकायत पर सिटी स्कैन एवं X-RAY कराया। युवती बातचीत कर रही है। उसका चोट ज्यादा गहरा नहीं बताया गया है। हालांकि सिटी स्कैन की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article