कारो परियोजना पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

CCL CARO PROJECT: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। वतन महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन साैंपा है।

शिष्टमंडल ने परियोजना पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल से किया अनुरोध

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वैदकारो मौजा (थाना संख्या-20, थाना-गांधीनगर) स्थित खुली जमीन पर सीसीएल कारो परियोजना को बिना ग्रामसभा की सहमति के स्वीकृति दी गई है।

शिष्टमंडल ने इस परियोजना पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल से आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।

Share This Article