Palamu DC to Give Reservation to SC: बीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति की ओर से चौकीदार पद पर अनुसूचित जाति (SC) को आरक्षण देने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इसका नेतृत्व समिति के पलामू जिलाध्यक्ष संदीप पासवान ने किया।
उनके साथ गढ़वा जिलाध्यक्ष चंदन पासवान, रामजी पासवान, संजय पासवान, दशरथ पासवान, रामचन्द्र पासवान एवं मिथिलेश पासवान थे।
समिति की ओर से बताया गया है कि पलामू जिला प्रशासन की ओर से जिले में 155 चौकीदारों (Watchmen) की बहाली के लिए वेकैंसी निकाली गयी है। जिसमें अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है।
रोस्टर में बदलाव कर अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण दिया जाए। इस निर्णय से अनुसूचित जाति वर्ग में असंतोष की भावना बनी हुई है और लोग भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अनुसूचित जाति को जनसंख्या के आधार पर उनका जो भी संवैधानिक आरक्षण है, उसे दिलाने का कार्य करें।