Minors Kidnap : राजधानी Ranchi के मेसरा (Mesra) ओपी क्षेत्र में दो नाबालिग (Minor) छात्राओं के अपहरण (kidnap) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं 23 दिसंबर की सुबह अपने घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
छात्राओं के परिजनों ने मेसरा ओपी में राहुल महतो और दीपक महतो पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों आरोपी उसी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
आरोपियों के साथ ही थी दोनों छात्राएं
गांववालों के मुताबिक, दोनों छात्राओं को शाम करीब चार बजे मेसरा मैदान के पास राहुल और दीपक के साथ देखा गया था। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटियों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मेसरा ओपी पुलिस ने जांच तेज कर दी है और छात्राओं के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।