Middle aged man Commits Suicide by jumping in front of Goods train : चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन (Chakradharpur Railway Station) के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा था। हालांकि शव के पास किसी तरह का पहचान पत्र न होने के कारण अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के बाद चक्रधरपुर के GRP जवानों ने रेलवे ट्रैक से शव उठाकर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वहीं शव को रेलवे अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है।