Alamgir Alam sent to Birsa Munda Jail : प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Commission Scam) में गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि समाप्त होने पर कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को कोर्ट में पेश किया ।
PMLA के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) भेज दिया।
इससे पूर्व मंत्री Alamgir Alam को मेडिकल जांच के बाद ED के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे थे। ED मंत्री को तीन बार 14 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। इनमें छह दिन, पांच दिन और तीन दिन शामिल है।
उल्लेखनीय है कि ED ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान ED ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद किये थे।