दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग से मिलने गुजरात पहुंचीं मंत्री दीपिका पांडे सिंह और..

Central Desk
2 Min Read

Deepika Pandey Singh meet Rape Victim : झारखंड (Jharkhand) की एक दुष्कर्म पीड़िता (Rape Victim) नाबालिक बच्चे से मिलने अपनी टीम के साथ Gujrat के बड़ोदरा (Vadodara) पहुंच गईं ग्रामीण विकास मंत्री Deepika Pandey Singh

टीम ने न केवल लड़की से मुलाकात कर उसका हाल-चाल लिया, बल्कि उसके परिजन को आर्थिक मदद के रूप में चार लाख का चेक भी सौंपा।

बता दें कि गुजरात के भरूच स्थित झघड़िया GIDC क्षेत्र में झारखंड की एक नाबालिग (Minor) के साथ सात दिनों तक दुष्कर्म हुआ था।

इसके बाद पीड़ित का इलाज अंकलेश्वर अस्पताल से भरूच सिविल और फिर वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में हो रहा है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में टीम को वडोदरा भेजा और बच्ची को मदद पहुंचाई।

आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुजरात सरकार से मांग 

प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात सरकार से दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। मं

- Advertisement -
sikkim-ad

त्री दीपिका पांडे सिंह के साथ आईजी सुमन गुप्ता, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर किरण पांसी बच्ची से मुलाकात करने गुजरात गई थीं। फिलहाल आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article