लोहरदगा: कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग के जरिए शनिवार से राज्य में पचास प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।
लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड परिसर में आयोजित बीज विनिमय तथा वितरण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए दस किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह वित्त तथा खाध आपुर्ती मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य गठन के 21 साल बाद पहला ऐसा मौका हो जब किसानो को समय पर सरकार के जरिए बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्य की झामुमो तथा कांग्रेस गठबंधन सरकार गांव देहात की सरकार है। गठबंधन की सरकार ग्रामीणों तथा किसानों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा का राज्य में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो गरीबों के लिए सोचती है।
राज्य की गठबंधन सरकार गरीबों के उत्थान, किसानों के उत्थान तथा समय पर किसानों को खाद बीज मुहैया कराने को लेकर प्रयासरत है। मौके पर डीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।