देवघर: अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर एवं रीक्रिएशन मधुपुर के संयुक्त प्रधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हाफिज उल हसन ने किया, रक्तदान शिविर में कुल 23 लोगों ने रक्तदान किया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की चारदीवारी, मुख्य गेट, का काम बहुत जल्दी होगा, मधुपुर में दो जगह खेल एकेडमी, एवं 50 लाख की लागत से मधुपुर शहरी क्षेत्र में रोड नालो का निर्माण होगा, कार्यक्रम का मंच संचालन हेमंत नारायण सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने किया।