Irfan Ansari Gave this Order Regarding building Material : ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) ने कहा कि विभाग इस बात का विशेष ख्याल रखे कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।
योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को पहुंचे
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित योजनाओं पर तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया।
मंत्री इरफान अंसारी ने अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं। ऐसे में न्यूनतम दर पर उन्हें आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की पहल करें।
उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किये गये दो लाख आवास और इसकी पहली किस्त की राशि जारी होने के उपरांत आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखें। मंत्री ने अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय चौबे, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, CEO JSLPS संदीप सिंह, अपर सचिव शैलप्रभा कुजूर, संयुक्त सचिव अवध प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।