Sanjay Seth meet CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री Hemant Soren से कल सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री Sanjay Seth ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान ADG बिहार एवं Jharkhand NCC निदेशालय के मेजर जनरल A.S. बजाज और ब्रिगेडियर R.K. सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक में झारखंड में NCC का निदेशालय स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई। राज्य में NCC के विस्तार और युवाओं को इससे जोड़ने के महत्व पर जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने और आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा करने पर सहमति व्यक्त की।
यह पहल राज्य में NCC कैडेट्स को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही युवा वर्ग को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।