मंत्री के OSD संजीव लाल और नौकर से 14 दिनों की पूछताछ बाद पेशी कल

Central Desk
1 Min Read

Minister’s OSD Sanjeev Lal and Servant Interrogation: ED ने छह मई को देर रात संजीव लाल एवं जहांगीर आलम (Jahangir Alam) को गिरफ्तार किया था। सात मई को उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

ED दोनों को आठ मई को जेल से अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है, जो 21 मई को दोपहर 12 बजे तक पूरी हो रही है। ED ने तीन बार में कुल 14 दिन की पुलिस Remand ली है।

ED 32.30 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव कुमार लाल (निलंबित) एवं उसके सेवक जहांगीर आलम से पूछताछ कर रही है। पूछताछ का अंतिम दिन मंगलवार है। अदालत ने 21 मई तक के लिए पुलिस Remand की अनुमति दी है।

14 दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने पर दोनों को मंगलवार को Court में पेश किया जाएगा। जहां से न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। पूछताछ में Tender Commission से संबंधित कई अहम जानकारियां ईडी को हाथ लगी है।

Share This Article