दुमका में नाबालिग का पेड़ से लटकता मिला शव

Digital News
1 Min Read

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हासापाथर गांव में पीपल के पेड़ से लटकता एक नाबालिग का शव गुरुवार को बरामद किया गया।

मृतक की शिनाख्त गांव के पिंटू मुर्मू(16 ) के रूप में हुई है। वह एक ताशा पार्टी में काम करता था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात गांव में एक शादी समारोह था। उसने जो ताशा पार्टी था, उसमें पिंटू भी शामिल था। लेकिन सुबह गांव के बाहर पीपल के पेड़ से लटकता उसका शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।

गांव में चर्चा में युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटक लटकाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज लायी है।

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article