पाकुड़ में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को हुई जेल

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में शौच करने गई एक नाबालिग (13) बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने पीड़िता के पिता की दर्ज शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत बुधवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस निरीक्षक उमाशंकर ने बताया कि घटना गत 17 मई की शाम की है।

पीड़िता के पिता ने मंगलवार देर शाम गांव के ही राजीव साहा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था।

त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर खेतों की ओर गई थी।

इसी दौरान राजीव साहा उसे उठाकर कर एक सुनसान झाड़ियों की ओट में ले जाकर दुष्कर्म किया।

अंधेरा होने के बाद भी पीड़िता घर नहीं लौटी देख परिजन उसे ढूंढने लगे। लेकिन कहीं नहीं मिली।

रात करीब दस बजे वह रोते हुए घर आई तथा घटना की जानकारी घरवालों को दी।

बच्ची की मेडिकल जांच करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article