स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी भेजा गया जेल

Central Desk
1 Min Read

Rape Accused Arrest : सोमवार को स्कूल (School) में छुट्टी के बाद लगभग 2 बजे एक छात्रा (Student) साइकिल से घर लौट रही थी। उसी दौरान सिलाई थाना क्षेत्र के बड़ाचांगरू निवासी देवराज महतो ने बाइक से पीछा कर खमार टीकरा के पास छात्रा को रोका। मुरहू जंगल (Murhu Jungle) ले गया और छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) किया।

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसके बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि जंगल में छात्रा ने जब शोर मचाया तो मवेशी चरा रहे कुछ चरवाहे वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग निकला।

वह अपने दोस्त रवि लोहरा के घर में छिप गया। इस बीच ग्रामीणों ने उसकी बाइक अपने कब्जे में ले ली। फिर लोगों ने उसके दोस्त के घर जाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article