रेलवे ट्रैक से मिर्जाचौकी पुलिस ने बरामद की नाबालिग की कटी हुई डेड बॉडी

Central Desk
1 Min Read

Dead Body of a Minor from the Railway Track: गुरुवार की देर शाम को मिर्जाचौकी-करमटोला रेलखंड के बीच तेलियागढ़ी किला के पास से पुलिस ने पोल संख्या241/9 एवं242/0 के बीच नाबालिक की कटी हुई Dead Body बरामद की।

शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटवर टोला के रहने वाले दिनेश मंडल के पुत्र रवि मंडल (15) के रूप में हुई है। Police के अनुसार उक्त नाबालिग की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी।

मृतक के पिता दिनेश मंडल ने बताया कि पुत्र रवि मंडल कोदरजन्ना हाईस्कूल में वर्ग नवम का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article