Mithlesh Kumar Mandal sent to Judicial Custody : हंसडीहा पुलिस (Hansdiha Police) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर मिथलेश कुमार मंडल को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनबे गांव निवासी मिथलेश कुमार मंडल के खिलाफ हंसडीहा थाना में कांड संख्या 100/16 धारा 414/34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था। मिथलेश कुमार मंडल ने समय पर न्यायालय में पेश नहीं होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था।
सोमवार की रात सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह की टीम ने मिथलेश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर थाने लाया। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।