विधायक बसंत सोरेन ने वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण, लोगों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

Digital News
2 Min Read

दुमका: विधायक बसंत सोरेन ने सदर प्रखंड परिसर में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण रविवार को किया।

इसी क्रम में उन्होंने लोगों से बातचीत कर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की सख्तियों और मास्क से छुटकारा तभी मिलेगा। जब आप कोविड-19 का प्रतिरोधक टीका लेंगे।

यह टीका ही कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है।

जितने लोगों को टीका लेने के बाद भी अगर कोरोना हुआ तो वे सही सलामत बच गये। उन्हें जान की हानि नहीं हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आने और कोविड का टीका लेंने को प्रेरित किया। साथ ही कहा आपकी जान बचाने के लिए ही जिला प्रशासन हर जगह कैंप लगा रहा है।

विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।

इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों के लिए की गई व्यवस्था व टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी ली।

साथ ही टीकाकरण टीम से वार्ता कर केंद्र पर उपलब्ध वैक्सीन व अब तक किए गए टीकाकरण की जानकारी ली।

उन्होंने टीम में शामिल कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

डीसी ने की वैक्सीनेशन की अपील

डीसी राजेश्वरी बी ने दुमकावासियो से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की।  डीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर कई सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं।

उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी मिलकर कार्य कर रहे है। वैक्सीनेशन पूर्णता सुरक्षित है।

इससे किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे उपयुक्त एवं सुरक्षित साधन टीकाकरण ही है।

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं।

Share This Article