बोकरो में लचर बिजली व्यस्था को लेकर विधायक ने दिया एक दिवसीय धरना

Digital News
2 Min Read

बोकरो: चास बोकारो में बिजली समस्याओं को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।

बोकारो विधायक ने कहा पूर्व रघुवर सरकार के कार्यकाल में तीन सब स्टेशन बनकर तैयार हुए मगर वर्तमान सरकार के उदासीनता के चलते शुरू नही हो सकी।

इस प्रचंड गर्मी में 24 घंटे में से मात्र 3-4 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय बोकारो में 4 विद्युत उप केंद्र और दो पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था।

इनमें से मात्र बारी कॉपरेटिव उपकेंद्र शुरू हो पाया जबकि शेष तीन विद्युत उपकेंद्र फुदनीडीह नारायणपुर और पिण्डराजोरा तथा 2 पावर ग्रिड जैनामोड़ एवं बरमसिया(चंदनक्यारी) बनकर तैयार है पर इन्हें शुरू नहीं कराया जा रहा है।

उन्होंने इस पूरे विषय को कई बार विधानसभा में तथा राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष रखा परंतु इसका अब तक ठोस समाधान नहीं हो पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों उपकेंद्र दो पावर ग्रिड चालू होने से पूरे बोकारो जिले की बिजली की समस्या विगत कई वर्षों से जनता झेल रही है वह लगभग समाप्त हो जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री को कई बार इस बिंदु पर सदन में पूछा मगर ऊर्जा मंत्री के द्वारा बार-बार समय देकर टाला जा रहा है।

बोकारो विधायक ने कहा कि तीनो सब स्टेशन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों मैं रहने वाले लोगो को 18 से 20 घण्टे बिजली मिलने लगेगी।

बोकारो विधायक ने कहा बिजली समस्या का निष्पादन जल्द सरकार नही करती तो आने वाले मानसून सत्र मैं अनशन करूँगा।

Share This Article