धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से भेंट कर उन्हें 100 एंटी कोरोना माउथ मेडिसिन सौंपा।
विधायक ने कहा कि जायड्स कंपनी की माउथ स्प्रे को उन्होंने एसएसपी को सौंपा है, जिससे फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना के बचाया जा सके।
विधायक ने कहा कि जायड्स कंपनी द्वारा बनाया गया हीरो शिल्ड नामक स्प्रे को मुंह में स्प्रे करने से 2 घंटे तक कोरोनावायरस शरीर में मुंह के माध्यम से नहीं पहुंच पाता है।
ऐसे में फ्रंटलाइनर पुलिस को इस मेडिसिन के माध्यम से बचाव किया जा सकता है।
इस मौके पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कई समाजसेवी और फ्रंट लाइन वारियर्स लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं, जो निसंदेह वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
ऐसे में विधायक द्वारा माउथ स्प्रे सौंपा जाना काफी सराहनीय कार्य है।