MLA Jairam Mahto reach Block Office : JLKM सुप्रीमो और Dumri विधानसभा क्षेत्र के विधायक Jairam Mahto सोमवार को पहली बार प्रखंड कार्यालय (Block Office) पहुंचे।
वहां बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, और रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश महतो सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया।
विधायक ने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए योजनाओं को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
इसके बाद विधायक ने किसान भवन में जनता दरबार लगाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया।
इस अवसर पर डुमरी की मुखिया शोभा जायसवाल ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उन्हें मांगपत्र सौंपा।
इस मौके पर संजय महतो, मुखिया सुबोध यादव, रामेश्वर महतो, जीतेंद्र महतो, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।