रामगढ़: रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रविवार को कई गांवों में भ्रमण कर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों मे कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाए गए अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए वैक्सीन लेने की अपील की। साथ ही लोगों से कोरोना से बचने के उपाय पर अमल करने का सुझाव दिया।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ-साथ कई चौक चौराहों पर रुक कर लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने को कहा।
ममता देवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। कोरोना के खिलाफ कारगर हथियार है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के अथक प्रयास से आज राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।
पहले की अपेक्षा आज राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।
सरकार के प्रयास से राज्य के लाखों लोगों को हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां समेत हर संसाधन मुहैया कराया गया। ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।