विधायक ममता देवी ने पांच चापानल का किया शिलान्यास

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर चापानल लगाए जा रहे हैं। इस विधानसभा के 47 पंचायतों में 235 चापानल लगेंगे। इस बात की घोषणा विधायक ममता देवी ने की।

मंगलवार को विधायक ममता देवी रामगढ प्रखंड के कुन्दरूकला पंचायत में लगने वाले पांच चापानल का शिलान्यास करने पहुंची थी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में जल्द ही पांच-पांच यानी कुल 235 चांपानल का अधिष्ठापन किया जाएगा ताकि लोगों की पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी को पीने का पानी मुहैया कराने की दिशा में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।

ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से भी पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पेयजल आपूर्ति करने वाली कई पुरानी योजनाओं को दुरुस्त कराने के साथ ही नई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयासरत हूं।

Share This Article