विधायक सरयू ने स्वास्थ्य विभाग पर 700 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप, स्वास्थ्य मंत्री से निष्पक्ष से जांच की मांग…

News Update
1 Min Read
#image_title

Accuses On MLA Saryu: जदयू विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए 700 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी के दौरान आपदा राहत कोष (Disaster Relief Fund) से मिले लगभग 700 करोड़ रुपये का सही-सही हिसाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है।

पदों पर जमे अधिकारियों को तुरंत हटाने की मांग

सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में विधायक सरयू ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) से अपील की है कि इस घोटाले की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

साथ ही, उन्होंने लंबे समय से संबंधित पदों पर जमे अधिकारियों को तुरंत हटाने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक इन अधिकारियों को पद से नहीं हटाया जाता, तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं होगी।

Share This Article