Mobile Worth Lakhs Along with Cash Stolen by Breaking Alabaster : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर (Chakradharpur) में भगत सिंह चौक पर एक मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात दुकान का Alabaster तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया।
दुकान से चोरों ने नगद समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार विनायक मोबाइल दुकान के मालिक प्रमोद अग्रवाल ने जब बुधवार की सुबह अपनी दुकान खोला तो देखा कि दुकान में सामान बिखरे पड़े हैं।
साथ ही दुकान से नगद 12 हजार रुपये के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन की चोरों ने चोरी कर ली। दुकान का Alabaster टूटा हुआ था जिससे मालूम हो रहा है कि चोरों ने Alabaster तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) के अधिकारी व जवान विनायक मोबाइल स्टोर पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गए।