रामगढ़: रामगढ़ शहर में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब मॉडल टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगेगा।
गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने शहर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीसी संदीप सिंह ने कहा कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के बीचों-बीच स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ में स्थायी मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा केंद्र पर आने वाले लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही केंद्र पर पंजीकरण, एईएफआई ऑब्जरवेशन तथा सर्टिफिकेट काउंटर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।
यह स्थाई केंद्र है जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग सीधे केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका ले सकते हैं।
उद्घाटन के मौके पर टीका लगवाने वालों के बीच डीसी ने सर्टिफिकेट और मास्क का वितरण किया।