Mother of Two Children Caught with Her Lover : धनबाद जिले के जोगता थानांतर्गत मोदीडीह बस्ती (Modidih Basti) निवासी दो बच्चों की मां शनिवार को पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी।
लेकिन गांव वालों ने दोनों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद Police ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया। थाने में युवती के पति ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमी युवक सूरज उसे अपने साथ घर ले गया।
1 साल में तीन बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है युवती
मामले में पति ने बताया कि उसकी शादी 2014 में कोडरमा जिले के जयनगर में हुई थी। उसे दो बच्चे भी हैं। पत्नी एक साल में तीन बार अपने प्रेमी (Lover) के साथ भाग चुकी है।
सामाजिक स्तर पर समझौता के बाद उसने उसे घर में जगह दी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं करेगा। वहीं, प्रेमी सूरज ने कहा कि उसने युवती के साथ सबके सामने शादी कर ली है।