Palamu Road Accident : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के पोटो गांव में पुलिया के समीप मंगलवार की दोपहर अचानक एक Tractor पलट गया। जिससे Tractor पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त Tractor भजनिया (Bhajaniya) गांव के पास ही उतर कोयल नदी के तटबंध निर्माण कार्य में लगा था। घायलों को तटबंध निर्माण कार्य में लगे लोग इलाज के लिए मेदिनीनगर ले गये हैं।
घायलों में भजनिया गांव निवासी अमित मेहता व जेसीबी ऑपरेटर बताया जाता है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी पंकज तिवारी के निर्देश पर ASI सुबीर किस्कू घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की है।
पुलिस को आने से पूर्व ही ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया था। Police ने Tractor को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस घटना की अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।