Mohan Bhagwat Reached Ranchi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे।
वह टाटीसिलिवे (Tatisiliwe) के महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांच प्रचारक बैठक में शामिल होंगे।
डॉ. भागवत ट्रेन से रांची पहुंचे। इसके बाद यहां से सरला बिरला विवि में आयोजन स्थल पर पहुंचे। वे 17 जुलाई तक रांची प्रवास (Ranchi Stay) पर रहेंगे। इस दौरान 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद की कई बैठकों में भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांत प्रचारक बैठक हर साल मई-जून में संघ के प्रशिक्षण वर्गों के संपन्न होने के बाद आयोजित की जाती है।
बैठक में संघ प्रमुख भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।