मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं नहीं कर सकती NEET की तैयारी, यह लिखकर छात्रा ने दे दी जान

हजारीबाग में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी (Suicide ) कर ली है। उसका पैतृक घर बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के दातू में है।

Central Desk
1 Min Read

NEET Student Commit Suicide : हजारीबाग में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी (Suicide ) कर ली है। उसका पैतृक घर बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के दातू में है। 17 वर्षीया जया कुमारी पिता पूरन नायक ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्रा के उसके पिता किसान हैं। मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। जो मार्मिक है। पापा मैं नीट की तैयारी नहीं कर सकती। यह लिखकर एक छात्रा ने जान दे दी। उसने लिखा है कि पापा NEET का Syllabus मुझे समझ में नहीं आ रहा है। मैं मेडिकल नहीं कर पाऊंगी, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मम्मी और पापा मुझे माफ करना।

मटवारी के Lake Beau Apartment Girls Hostel में रहकर वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह यहां नीट की तैयारी कर रही थी। इसका खुलासा उसके सुसाइड नोट से हुआ है। हालांकि Suicide नोट में किसी कोचिंग संस्थान का नाम उसने नहीं लिखा है। माता-पिता की ओर से भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

Share This Article