Alamgir Alam filed bail petition : टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने PMLA के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत में अपनी जमानत के लिए गुरुवार को गुहार लगाई है।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है ED की ओर से दाखिल की गई आरोप पत्र पर कोर्ट संज्ञान भी ले चुका है।
आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था।पूर्व मंत्री Alamgir Alam के PS संजीव और उसके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ रुपए बरामद हुए थे।