Monsoon Session of Jharkhand Assembly from Tomorrow: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस दौरान सड़क से लेकर विधानसभा (Assembly) तक सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे परिसर के चारों ओर चार लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। लगभग 1000 जवानों के साथ 15 इंस्पेक्टर और 06 DSP रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे।
विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर मेकन चौक, सेटेलाइट चौक से विधानसभा तक Barricading की गई है।
धुर्वा, नगड़ी, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाने को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। उन्हें सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सहायक पुलिसकर्मी और पारा शिक्षकों के आंदोलन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है।